शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी K30 5G रेसिंग एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे रेडमी K30 सीरीज के नए एडिशन के तौर पर उतारा गया है। फोन के रियर कैमरे को नए अंदाज में लगाया गया है। कैमरा राउंड डिजाइन में वर्टिकल पोजीशन में फिट है। फोन स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह पहला फोन है जो इस प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें दो सेल्फी कैमरे मिलेंगे जो पिश शेप डिजाइन में फिट है। कंपनी ने फोन की भारत में लान्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी है।
रेडमी K30 5G रेसिंग एडिशन: कलर, वैरिएंट और उपलब्धता
- फिलहाल फोन के एक ही वैरिएंट की जानकारी दी गई है। यह चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com पर लिस्ट है, जहां इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 21,300 रुपए) है।
- यह फोन चार कलर ऑप्शन में दिया जाएगा, तो वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन डीप सी शिमर, मिंट आइस ब्लू, पर्पल जेड फैक्ट्री, और टाइम मोनोलॉग कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट है। फिलहाल, फोन के दूसरे वैरिएंट की जानकारी नहीं दी गई है।
- डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले रेडमी K30 5G रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन में 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा।
- यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर से लैस है, जो कि अपग्रेडेड एड्रिनो 620 जीपीयू के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 6 जीबी का रैम दिया गया है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और फ्रंट में डुअल कैमरा। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल (सोनी IMX686 सेंसर) का है, जिसके साथ 1/1.7 लेंस दिया गया है।
- 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, जो कि अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ आता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर मैक्रो f/2.4 लेंस के साथ मौजूद है और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 20 मेगापिक्सल का मेन सेल्फी कैमरा है, साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लेंस है।
- फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के30 5जी रेसिंग एडिशन फोन में 5G सपोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
- 208 ग्राम इस फोन में सिक्योरिटी के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसका डायइमेंशन 165.3x76.6x8.79एमएम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SWQhwJ
via IFTTT
Tags
Tech News